Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

लावालौंग के कोलकोले में लचर विद्युत आपूर्ति से लोग बेहाल, 10 महीनों से बिजली नदारद।

चतरा ज़िले के लावालौंग प्रखंड में लगभग 10 महीनों से  बिजली रानी लापता हो चुकी हैं। इस लचर विद्युत व्यवस्था से आम जनता परेशान है।कोलकोले पंचायत के दर्जनों गांव ढिबरी युग जीने को मजबूर हैं, तथा बिजली उपभोक्ता परेशान और त्रस्त है। इस क्षेत्र में बिजली बहाल नही होने से  प्रतिदिन कई बार लोगो को  बड़ी घटनाओं से गुजरना पड़ रहा है। खास तौर पर इसका सबसे बड़ा असर बच्चों, बुजर्ग तथा महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है। अभी बरसात के मौसम में ज़हरीले सांप, बिच्छू तथा कीड़े मकोड़ों का हमेसा भय बना रहता है। बिजली की चरमराई व्यवस्था के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा  पड़ता हैं। वही इन दिनों बच्चो का पढ़ाई रात में पूरी तरह से बंद हो चुकी है। क्षेत्र में कब बिजली आएगी लोग टकटकी लगाए बैठे है। ग्रामीणों में रोष व्याप्त है तथा विभाग को जल्द बिजली बहाल करने की अपील किया है।

क्या कहते हैं इस पंचायत के मुखिया राजेश कुमार साहू

जब चुनाव का समय आता है तो कई नेता और उनके कार्यकर्ता नेता के बारे में उनकी अच्छाई को बताते हुए थकते नहीं है, और जब चुनावी माहौल समाप्त हो जाती है तो दूर दूर तक कोई नजर नहीं आते हैं, भेले भाले जनता को बेवकूफ बनाया जाता है।

कोलकोले के जनता क्या कहते हैं

इस बार अगर कोई भी नेता हमारे क्षेत्र में आकर चिकनी चुपड़ी बाते करते हैं उनको हमलोग दरकिनार करके उन्हें वापस का रास्ता दिखाएंगे तथा अगली चुनाव के समय हमलोगो ने जिस तरह चुनाव बहिष्कार किया था, इस बार पूर्ण रूप से विरोध प्रदर्शन करते हुए विरोध करेंगे।

संवाददाता, मो० साजिद

Leave a Response