पासवा के चतरा जिला मीडिया प्रभारी ने शिक्षक दिवस के मौके पर किया शिक्षक/शिक्षिकाओं को सम्मानित



प्रतापपुर/चतरा : शिक्षक दिवस के मौके पर प्रखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में मंगलवार को शिक्षक दिवस बड़े ही धूम धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस दौरान प्रखंड के प्रीमियर अकादमी विद्यालय में शिक्षक दिवस के दौरान कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान विद्यालय के निर्देशक शहनवाज खान, प्रिंसिपल केके यादव,शिक्षक योगेंद्र कुमार योगी के द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।एवं बच्चो को उनके द्वारा बताए गए मार्गो पर चलने ,गुरु का आदर करने सहित कई मुख्य बाते बताई गई।इस मौके पर पासवा के चतरा जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र कुमार योगी एवं शिक्षिका खुशबू गुप्ता के द्वारा अपने निजी खर्च से प्रीमियर अकादमी विद्यालय में उपस्थित पचास शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र (शॉल ओढ़कर) सम्मानित किया गया।इस मौके विद्यालय के बच्चो के द्वारा शिक्षको को कई तोहफे दिए वही केक काटकर मिठाई खिलाई।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाए मौजूद थे।
प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।
शिक्षक दिवस के मौके पर प्रखंड के विभिन्न सरकारी।एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।वही प्रखंड के अपेक्स अकादमी,ग्लोबल अकादमी , न्यू बापू विद्या मंदिर,सहित की कोचिंग में बच्चो के द्वार शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान विद्यालय के निर्देशक उमेश कुमार एवं प्रिंसिपल रघुवीर राम ने बच्चो को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन के जीवनी के बारे में बताए।और केक काटकर बच्चो एवं शिक्षको को खिलाया ।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक रोहित सिन्हा,रचित कुमार,मंटू कुमार,रीता देवी,ममता देवी,सहित कई लोग मौजी थे ।