Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
NewsPalamu News

पासपोर्ट मामलों के 99% निष्पादन हेतु पलामू पुलिस की प्रशंसा, पुलिस अधीक्षक ने पासपोर्ट शाखा को किया सम्मानित

पलामू : जिले की पासपोर्ट शाखा को राज्य स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया है। राज्य में पासपोर्ट से जुड़े मामलों के निष्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों में पलामू का नाम शामिल किया गया, जहाँ 99% मामलों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया।इस उपलब्धि के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा पासपोर्ट शाखा और उसमें कार्यरत कर्मियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिले की पुलिस टीम के कुशल कार्य, समर्पण और पारदर्शिता का प्रतीक है। पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि “यह उपलब्धि पलामू पुलिस के लिए गर्व की बात है। पासपोर्ट मामलों में त्वरित कार्रवाई और नागरिकों को समयबद्ध सेवा देना हमारी प्राथमिकता रही है और पासपोर्ट शाखा ने इस दिशा में सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने आशा जताई कि आगे भी इसी तरह की प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए पलामू पुलिस नागरिकों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाती रहेगी।

Leave a Response