Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Hazaribagh News

हजारीबाग में हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट की त्वरित पहल से अनाथ लड़की को मिला नया जीवन, समाजसेवा की मिसाल पेश

हजारीबाग | हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट ने एक बार फिर अपने मानवीय प्रयासों से समाज में मिसाल कायम की है। हजारीबाग की अनाथ बालिका पूजा कुमारी की बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी मिलते ही ट्रस्ट ने तत्काल कदम उठाते हुए उसका समुचित इलाज शुरू करवाया।

सूत्रों के अनुसार, उपायुक्त कार्यालय से यह मामला ट्रस्ट के संज्ञान में आने पर हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट ने तुरंत कार्रवाई की। ट्रस्ट की पहल पर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आयुष्मान मित्र की सहायता से पूजा कुमारी का आयुष्मान कार्ड अविलंब बनवाया गया। इसके बाद उसे शुगर और अन्य बीमारियों के इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि उनका उद्देश्य समाज के वंचित, बेसहारा और अनाथ लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है ताकि कोई भी व्यक्ति आर्थिक अभाव के कारण इलाज से वंचित न रहे।

हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट पूर्व में भी कई जरूरतमंदों की सहायता कर चुका है। ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना जिले भर में की जा रही है।

ट्रस्ट का संकल्प : “हमारा लक्ष्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। हर अनाथ, हर जरूरतमंद को जीवन जीने का अवसर मिले — यही हमारी सेवा की असली सफलता है।”

Leave a Response