

लावालौंग: प्रखंड स्थित प्रखंड कार्यालय के सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला कि अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अमित कुमार ने की इस कार्यक्रम में प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों के अलावे एएनएम,डीलर संघ, पंचायत सचिव, एवं प्रखंड कार्यालय के कर्मी विशेष रूप से शामिल हुए। इस दौरान वीडियो अमित कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 10 अगस्त से फाइलेरिया कार्यक्रम शुरू हो रहा है जिसमें शत प्रतिशत लोगों को फाइलेरिया का खुराक देना है। उन्होंने आम लोगों से दवा खाने के अपील की है तथा लोगों को दवा की खुराक पूरा करने के लिए अभी से ही तैयार की जा रही है। उन्होंने पंचायत के मुखिया से अपने पंचायत के वार्ड सदस्यों के साथ बैठ कर फाइलेरिया का खुराक लोगों तक पहुंचाने की विशेष चर्चा करने की बात कही। मौके पर उपस्थित BTT विमला कुमारी जेएसएलपीएस प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रखंड सामान्य पीसीसी डीआरपी लावालौंग प्रखण्ड के पंचायत प्रतिनिधि एवं के समाजसेवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
*मो० साजिद