

चतरा : चतरा जिले के कुन्दा प्रखंड में डेंगू ने दस्तक दे दी है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। यहां डेंगू की चपेट में आकर एक बच्चे की मौत हो गई जबकि एक बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक 5 वर्षीय अंकुश कुमार है। परिजनों ने बताया कि अंकुश को तेज बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत थी। उसे तत्काल सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन पहुंचने के कुछ ही मिनट बाद उसने दम तोड़ दिया। दूसरी ओर, उसी गांव की 4 वर्षीय रानी कुमारी भी डेंगू से संक्रमित पाई गई है। रानी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उसका इलाज कर रही है। स्थानीय लोग बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बुखार के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। कुन्दा प्रखंड का यह इलाका स्वच्छ पेयजल, नियमित कचरा प्रबंधन और मच्छर नियंत्रण के मामले में पहले से ही पिछड़ा हुआ है। बरसात के मौसम में जगह-जगह पानी जमा होने से मच्छरों के पनपने के लिए आदर्श स्थिति बन गई है।वडेंगू पीड़ित बच्चों का इलाज कर रहे डॉ अवनीश तरवे ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा किअगर किसी को तेज बुखार, बदन दर्द, आंखों के पीछे दर्द या लाल चकत्ते जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत सरकारी अस्पताल आएं। इलाज में देर करना खतरनाक हो सकता है।उन्होंने यह भी चेताया कि झोलाछाप चिकित्सकों के पास जाने से स्थिति और भी बिगड़ सकती है इसलिए ऐसे मामलों में प्रशिक्षित डॉक्टर से ही इलाज कराएं। उन्होंने डेंगू से बचाव के लिए कुछ उपाय बताए। जिसमें घर और आसपास पानी जमा न होने दें।कूलर, टंकी और बर्तनों का पानी समय-समय पर बदलें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे और पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें।