Chatra : गुरुवार को रास्ट्रीय आदिवासी एकता एकता परिषद द्वरा घोषित देश भर में घोषित चार चरणों में घोषित चरण वध आंदोलन के पहले चरण का आंदोलन जिला व तस्लीह स्तर पर धरना प्रदर्सन का कार्यकमा था इसी के तहत आज चतरा जिला मुख्यालय पर रास्टीय आदिवासी एकता परिषद द्वरा 19 सूत्री मांगो के लेकर धरना प्रदर्सन व राष्ट्पति के नाम पर ज्ञापन सौपा गया,रास्ट्रीय आदिवासी परिषद के जिला अध्यक्ष विस्वनाथ उरांव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया,मांगो में यूनिफार्म सिविल कोड का विरोध,पांचवी व छठी अनुसूची को लागु करना,विकाश के नाम पर आदिवासियों को जल जंगल से बेदखल करना,समना नागरिक सहिता के नाम पर आदिवासियों को जबरन हिन्दू घोषित करना,मणिपुर में आदिवासियों पर अन्य अतियाचार,अतिक्रमण के नाम पर आदिवासियों को बड़े पैमाने पर बेदखल करना,आदिवासी इलाकों में पंडो द्वरा बड़े पैमाने पर बंदिरो का निर्माण करने,आदिवासियों के गावों को रेभनु विलेज का दर्जा देने,डीलिस्टिंग के नाम पर आदिवासियों को अधिकारों से वंचित करने,आदिवासियों के सस्कृतिक स्थल पर कथा वाचन,आदिवासी इलाकों में हिन्दू के नाम पर तीज तेव्हार को थोपना,आदिवासी महापुरुषो को ब्रह्मानिकरण करना,जंगलो को निजी करण कर पूजीपतियों द्वरा अनुसूचित क्षेत्रो को खत्म करना,भोले भाले आदिवासी युवा उवातियों को मनुवादियो द्वरा अपने संगठन में शामिल करवा कर कल्पित पूर्वजो का शिक्षा दे कर हिन्दू घोषित करना आदि समेत कई मुद्दे शामिल है, इसके समर्थन में रास्ट्रीय किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राम भरोषा यादव,भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित कुमार,बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामेश्वर यादव, भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष महादेव राम, रास्ट्रीय मूलनिवासी महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष पूनम यादव,रास्टीय आदिवासी छात्र संघ के जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष रमेश सिंह खरवार श्यामदेव मेहता, राजेश रवि, महादेव मुंडा, दसरथ भोकता, लालू भारती,मेडिकल असोशियसान के जिला अध्यक्ष धनेश्वर यादव, समेत कई लोग मौजूद थे
add a comment