बाल विवाह उन्मूलन हेतु ’’सुरक्षित बचपन, खुशहाल जीवन’’ अभियान के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण/प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न।
चतरा उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार विकास भवन सभा कक्ष में बाल संरक्षण विभाग द्वारा बाल विवाह उन्मूलन हेतु ’’सुरक्षित बचपन, खुशहाल जीवन’’ अभियान के तहत मीडिया कर्मी एवं स्वयं सेवी संस्थान के प्रतिनिधि का एक दिवसीय उन्मुखीकरण/प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित पदाधिकारियों, मीडिया कर्मी एवं स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा विधिवत संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम एवं कानूनी प्रावधानों के बारें में बिस्तार से जानकारी दी गई। उपस्थित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि को बाल संरक्षण के मुद्दों पर साकारात्मक पहल करने तथा जन जन तक बच्चों के प्रति हिंसा, शोषन से संरक्षण करने एवं बच्चों के हित में नीति निर्धारण करने हेतु नीति निर्माता एवं सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए सभी मीडिया कर्मी को जागरूक किया गया। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अरूणा प्रसाद द्वारा बाल विवाह एवं बाल संरक्षण के अन्य मुद्दों जे.जे.एक्ट व पॉक्सो एक्ट, चाइल्ड मैरेज एक्ट, मादक द्रव्यों के सेवन से बालको को संरक्षण एवं बाल संरक्षण से संबंधित जानकारी दी गई। वहीं एक्स.आई.एस.एस यूनीसेफ के प्रतिनिधि अंकित कुमार के द्वारा भी इससे संबंधित दायित्वों के बारें में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई। भूमि सुधार उप समाहर्त्ता द्वारा बाल संरक्षण एवं विशेषकर बाल विवाह होने के कारण को बताते हुए मीडिया कर्मी से जागरूकता लाने में उनकी अहम भूमिका को बताया। वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बाल विवाह उन्मूलन हेतु सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की जानकारी दी गई।