Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

दुर्गापूजा के अवसर पर चतरा जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाइक फ्लैग मार्च किया गया।

चतरा उपयुक्त कृतिश्री जी एवं पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के द्वारा दुर्गापूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने तथा सफल विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सदर थाना के शहरी क्षेत्र में किया गया बाइक फ्लैग मार्च। जिसमें बताया गया कि चतरा जिला में दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। शहर भ्रमण के दौरान कई वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद थे। निरीक्षण के द्वौरान विभिन्न पूजा पंडालों का जायजा लिया तथा दुर्गापूजा समितियों के सदस्यों से बातचित किया व समिति को निर्देश दिया गया कि जिला प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन को हर हाल में पालन करना सुनिश्चित करें। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाना तथा असामाजिक तत्वों में कानून-व्यवस्था के प्रति भय उत्पन्न करना था तथा फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील किया गया कि पर्व को शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाएँ तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Leave a Response