Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, July 22, 2025
Chatra News

उपायुक्त के निर्देश पर वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र में अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन

चतरा उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी के निर्देश पर, गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 21 जुलाई 2025 को उत्पाद विभाग, चतरा द्वारा वशिष्ठ नगर थाना की संयुक्त कार्रवाई में कटैया गांव स्थित एक पोल्ट्री फार्म की आड़ में संचालित अवैध विदेशी शराब निर्माण की मिनी फैक्ट्री का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया गया।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि मुन्ना साव, छोटू साव एवं अशोक साव द्वारा संचालित इस मिनी फैक्ट्री में स्पिरिट में कृत्रिम कैरेमल और एसेंस मिलाकर नकली शराब तैयार की जा रही थी। तैयार शराब को ब्रांडेड विदेशी शराब की बोतलों में भरकर, नकली लेबल और होलोग्राम लगाकर बाजार में खपाने की तैयारी की जा रही थी।

मौके से जब्त सामग्री का विवरण

बोतलबंद विदेशी शराब : 598 बोतल (लगभग 291.015 लीटर),तैयार नकली रंगीन शराब : 20 लीटर, स्पिरिट : 90 लीटर, 8 पीएम विस्की एवं आइकॉनिक व्हाइट विश्की के नकली लेबल,नकली होलोग्राम,शराब पैकिंग एवं बोतलबंदी के उपकरण,इस कार्रवाई के दौरान अवैध कारोबार में संलिप्त सभी आरोपी मौके से जंगल की ओर फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी हेतु निरंतर छापामारी अभियान जारी है।

विधिक कार्रवाई

मामले में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध झारखंड उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

प्रशासन की सतर्कता

अधीक्षक उत्पाद, चतरा ने जानकारी दी कि उपायुक्त  के निर्देशानुसार यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के विरुद्ध सख्त अभियान चला रहा है और आगे भी इसी प्रकार की सघन छापामारी जारी रहेगी।

छापामारी दल में शामिल अधिकारी एवं कर्मी

आशीष कुमार पांडेय अवर निरीक्षक उत्पाद, अभिषेक आनंद अवर निरीक्षक उत्पाद, उत्पाद आरक्षी दल, गृहरक्षक बल, महिला गृह रक्षक, वशिष्ठ नगर थाना की पुलिस टीम  समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Response