Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Ranchi News

मुख्यमंत्री के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद अनगड़ा के पहाड़सिंह बिरहोर टोली निवासी छह वर्षीय सनोती कुमारी एवं पांच वर्षीय पार्वती कुमारी का नामांकन अनुसूचित जनजाति बालिका आवासीय उच्च विद्यालय तमाड़ के कक्षा एक में कराया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला कल्याण पदाधिकारी को पूरे मामले पर नजर रखने का आदेश अधिकारियों द्वारा दिया गया है।

लापता हैं बच्चों के माता -पिता

मुख्यमंत्री को जानकारी प्राप्त हुई कि अनगड़ा प्रखंड के पहाड़सिंह बिरहोर टोली निवासी बहादुर बिरहोर अपनी पत्नी और अपने डेढ़ साल की बच्ची को लेकर एक सितंबर की सुबह दोना पत्तल और दातुन बेचने के लिए किता स्टेशन से ट्रेन पकड़कर रांची स्टेशन के लिए निकले थे। लेकिन अबतक वे नहीं लौटे। अपने माता -पिता के नहीं लौटने से दोनों बच्चियों का रो रो कर बुरा हाल है। इस मामले की जानकारी के उपरांत मुख्यमंत्री ने बच्चियों को हर संभव सहायता एवं बच्चियों के माता -पिता को जल्द ढूंढने का निर्देश अधिकारियों को दिया था।

Leave a Response