Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर जिले में प्रातः सुबह 4 बजे से देर शाम तक अवैध खनन परिवहन व भंडारण करने वालो के विरुद्ध चला छापेमारी अभियान,100 सीएफटी स्टोन चिप्स लोड एक ट्रैक्टर व 600 सीएफटी स्टोन चिप्स लोड हाइवा ट्रक को किया गया जप्त।

चतरा उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध लगातार चलाया जा रहा है छापेमारी अभियान।जिला खनन पदाधिकारी चतरा गोपाल दास ने बताया कि खान निरीक्षक राजेश हंसदा के द्वारा राजपुर , इटखोरी, गिद्धौर समेत जिले के विभिन थाना अंतर्गत आज प्रातः सुबह चार बजे से देर शाम तक अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध औचक छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमे अबचौड़ी, मुहाने, बलबल नदी घाट टंडवा थाना क्षेत्र में स्थित बड़की नदी घाट शामिल है। निरीक्षण के क्रम में नदी घाटो में बालू का उत्खनन/परिवहन होते नही पाया गया। इसी दौरान सदर थाना अंतर्गत धवानिया स्थित dayton क्रशर स्टोन भंडारण का भी जांच किया गया । सिमरिया थाना चौक के समीप एक ट्रैक्टर 100 सीएफटी स्टोन चिप्स लोड पकड़ा गया। जिसे जांच हेतु थाना में रखा गया ही। इसी दौरान टंडवा चौड़ी एचपी पेट्रोल पंप के समीप ट्रक हाइवा JH 02A J5865 पर 600 सीएफटी स्टोन चिप्स लोड पाया। टंडवा थाना पर खनिज लोड वाहन पर प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया है। आगे जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास ने बताया कि यह अभियान खनन विभाग द्वारा नियमित रूप से जारी रहेगी और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Response