Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर उपायुक्त एवं अधिकारियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि, सर्वधर्म सभा का आयोजन

Chatra : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मंगलवार को शहीद स्मारक फांसी तालाब स्थित परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त कीर्तिश्री जी एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार अग्रवाल ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिणाथ महतो, अंचल अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने भी बापू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान शहीद स्मारक में स्थापित अन्य शहीदों की तस्वीरों पर भी पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को स्मरण किया गया। इसके उपरांत उपायुक्त की अध्यक्षता में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभा में गांधी जी के विचारों और सिद्धांतों को अपनाते हुए समाज में भाईचारा, प्रेम और अहिंसा की भावना बनाए रखने पर बल दिया गया। इस अवसर पर उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने कहा कि “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नीति एवं सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।” उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि गांधी जी का संदेश “रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम, ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम, सबको सम्मति दे भगवान” – आज भी समाज को एकजुट करने और सद्भावना बढ़ाने का संदेश देता है। सर्वधर्म सभा के माध्यम से सभी धर्मों के लोगों ने सत्य, अहिंसा और त्याग के मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा ली।

Leave a Response