

लावालौंग: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छठ घाट पर लगातार हर वर्ष वैष्णवी इंजीनियरिंग के डायरेक्टर संदीप कुमार पाटिल सुपरवाइजर मनोज कुमार के देखरेख में छठ घाट की पूरी साफ सफाई की गई साथ-साथ छठ व्रतियों को शॉल देकर उनके चरण स्पर्श कर अपने सहयोगियों तथा अपने क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। तथा उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच चाय का लुफ्त लोगों को उठाया साथ ही साथ इस तरह का सराहनीय कार्य को देखते हुए केसरी इंटरप्राइजेज उर्फ लाला जी ने मनोज कुमार को गिफ्ट देकर सम्मानित किया साथ ही साथ मनोज कुमार ने श्रद्धा निष्ठा के महापर्व कहे जाने वाले छठ पूजा में छठ घाट इससे अच्छे और बेहतर कार्य भविष्य में करने की बात कही। इस कार्य में सोलर कंपनी टीम के लड़कों ने इस श्रद्धा निष्ठा पूर्वक कार्य को देखते हुए सबों ने सराहा गया तथा भविष्य में अच्छे कार्य करने की कामना की।
लावालौंग संवाददाता, मो० साजिद