प्रदेश ओबीसी कांग्रेस के वरिय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गोप ने सौरभ नारायण सिंह के ऐतिहासिक निर्णय का किया स्वागत


हजारीबाग। झारखंड प्रदेश ओबीसी कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गोप ने पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सौरभ नारायण सिंह द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय का जोरदार स्वागत किया है। कहा कि श्री सिंह ने पदमा किला एवं उससे जुड़ी भूमि को विनोबा भावे विश्वविद्यालय को दान देने का जो निर्णय लिया है, वह शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा। श्री गोप ने कहा कि सौरभ नारायण सिंह शुरू से ही हजारीबाग को एजुकेशन हब के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। उनके प्रयासों का ही परिणाम है कि आज हजारीबाग शैक्षणिक दृष्टिकोण से पूरे राज्य में अपनी पहचान बना चुका है। हजारों छात्र-छात्राएं यहां कोचिंग संस्थानों, कॉलेजों और छात्रावासों में रहकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और अपने करियर में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर रहे हैं। ओबीसी कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री गोप ने इसे सामाजिक योगदान की मिसाल बताते हुए कहा कि पदमा किला सौरभ नारायण सिंह के परिवार की धरोहर रहा है, और उसका शिक्षा के लिए दान करना एक ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक कदम है। हजारीबाग की जनता इस योगदान को सदैव स्मरण करेगी। ओबीसी कांग्रेस परिवार की ओर से सौरभ नारायण सिंह को इस जनकल्याणकारी निर्णय के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।