Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Hazaribagh News

सीमा सुरक्षा बल मेंरू कैम्प मेें ”राष्ट्रीय एकता दिवस” पर शपथ परेड का हुआ आयोजन

हज़ारीबाग :-हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वां जन्मदिवस पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा गया है । सरदार वल्लभ भाई पटेल जिन्हे समस्त भारत वर्ष लौह पुरूष के रूप में जानतें है व जिनके प्रयासों और दृढ इच्छा शक्ति से भारत का वर्तमान स्वरूप हासिल हुआ है। उन्ही महान आत्मा की याद में वर्ष 2014 से भारत सरकार द्वारा हर वर्ष 31 अक्टूबर को देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस क्रम में सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय के दिशा निर्देशों के तहत  केएस बन्याल महानिरीक्षक प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय  हजारीबाग के सभी उपस्थित अधिकारियों व कार्मियों को मेरू कैम्प परिसर स्थित प्रशासनिक भवन में आयोजित परेड़ में राष्ट्रीय एकता के लिए निर्धारित शपथ दिलाई। सभी सी0सु0बल के जवानों ने पूरे उत्साह एवं गम्भीरता से स्वयं में पुर्नसंकल्प लिया । अपने संदेश में  बन्याल महानिरीक्षक ने इस दिन के महत्व को विस्तार से बताते हुए कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की ही दृढ़ इच्छा शक्ति है कि आज भारत का यह वर्तमान स्वरूप हैैै। आज़ादी के पश्चात देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने में लौह पुरूष की अहम भूमिका रही है । उन्होने लौह पुरूष सरदार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर विनम्र श्रद्वांजलि देते हुए आगे कहा की हमे याद रखना चाहिए कि राष्ट्रीय एकता ही देश की उन्नति का ठोस आधार है।

संवाददाता:-आशीष यादव

Leave a Response