

Chatra : नमामी गंगे योजना के तहत संचालित “स्वच्छता ही सेवा” अभियान को जन-आंदोलन का रूप देने की दिशा में आज समाहरणालय चतरा में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शपथ ग्रहण एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी कार्यालयों के प्रधान, अधिकारी और कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री ने स्वच्छता की शपथ दिलाकर की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि यह हर नागरिक का दायित्व है। यदि हम अपने घर, कार्यस्थल और आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने की आदत डालें, तभी “स्वच्छ भारत” का सपना साकार होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों से अपील किया कि वे स्वयं आदर्श प्रस्तुत करें और आमजन को भी जागरूक करें।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार समेत जिला स्तर के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता से न केवल स्वास्थ्य में सुधार होता है बल्कि यह समाज में सकारात्मकता और अनुशासन की संस्कृति भी विकसित करता है। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सामूहिक सहयोग, जन-जागरूकता और व्यक्तिगत जिम्मेदारी सबसे अहम है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि “स्वच्छता ही सेवा” के अंतर्गत जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। स्कूलों, पंचायतों, सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को इस मुहिम से जोड़ने का प्रयास होगा। कार्यक्रम का संदेश यही रहा कि स्वच्छता कोई विकल्प नहीं बल्कि यह जीवन का अनिवार्य हिस्सा है, जिसे समाज के हर वर्ग को अपनाना चाहिए।