Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

परीक्षा परिणाम में अनियमितता, बढ़ी हुई जेनरिक परीक्षा फीस को लेकर एनएसयूआई ने परीक्षा नियंत्रक को घेरा

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग में आज दिनांक 28 जुलाई 2025 को एनएसयूआई हजारीबाग के बैनर तले जिला अध्यक्ष अभिषेक राज कुशवाहा के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव किया। यह घेराव विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी, सत्रों की अनियमितता और विशेष जेनेरिक परीक्षा की बढ़ी हुई फीस जैसे महत्वपूर्ण छात्र-संबंधी मुद्दों को लेकर किया गया।

अभिषेक ने बतायांकी स्नातकोत्तर (पीजी) के मैथ्स, फिजिक्स, जूलॉजी जैसे विषयों में हाल ही में आए तृतीय सेमेस्टर के परिणामों में बड़ी संख्या में छात्रों को प्रमोट कर दिया गया है। छात्र मांग कर रहे हैं कि उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच कराई जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

छात्रों ने बताया कि इस विषय को लेकर 10 दिन पूर्व परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं हुई। ऐसे में छात्रों ने एनएसयूआई के साथ मिलकर आज लोकतांत्रिक तरीके से घेराव और प्रदर्शन किया। छात्र नेता अभिषेक राज कुशवाहा ने बताया कि पिछले सत्र में स्पेशल/जेनेरिक पेपर की परीक्षा फीस ₹250 प्रति सेमेस्टर थी, लेकिन इस बार यह ₹2600 कर दी गई है। छात्रों ने इसे अविवेकपूर्ण और अन्यायपूर्ण करार दिया और इसे तत्काल पूर्ववत करने की मांग की। यह फीस वृद्धि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों पर सीधा बोझ डाल रही है।

छात्र नेता लवकुश पांडे ने स्पष्ट रूप से कहा कि विश्वविद्यालय के सत्र लगातार विलंबित होते जा रहे हैं जिससे छात्र मानसिक रूप से परेशान हैं और उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है विश्वविद्यालय प्रशासन को सत्रों को नियमित करने हेतु ठोस योजना बनाकर कार्यान्वयन करना चाहिए। मौके पर पहुंचे विभावि के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रितेश तिवारी और उपाध्यक्ष धनंजय सिंह ने भी परीक्षा नियंत्रक से कहा कि छात्रों के हित में बेहतर निर्णय ले।

छात्रों ने यह भी कहा कि अगर संबंधित विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे अधिकारियों को इस्तीफा दे देना चाहिए, लेकिन छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। विश्वविद्यालय प्रशासन की निष्क्रियता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. पंकज कुमार मांझी ने छात्रों को आश्वस्त किया कि प्रमोट हुए छात्रों के विषय में संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों से लिखित सुझाव मांगने हेतु फाइल भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कुलपति महोदय की उपस्थिति में इस मुद्दे पर ठोस निर्णय लिया जाएगा। साथ ही, जेनेरिक परीक्षा फीस में राहत देने हेतु भी गंभीरता से विचार किया जाएगा।

मौके एनएसयूआई हजारीबाग जिला अध्यक्ष अभिषेक राज कुशवाहा, छात्र नेता लवकुश पांडे, आदर्श आनंद, राजेश महतो, गुलाम सर्वर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रितेश तिवारी, पूर्व उपाध्यक्ष धनंजय सिंह समेत सैकड़ों छात्र उपस्थित थे जिन्होंने शांतिपूर्ण एवं संयमित तरीके से अपनी बात प्रशासन के समक्ष रखी।

Leave a Response