बराकर इंजीनियरिंग एवं फाऊंडरी वर्क्स द्वारा ईसीएल के मजदूरों को अन्यत्र स्थानांतरित कर ठेकेदार के माध्यम से ढलाई कराए जाने के विरोध में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के बैनर तले कार्य को बंद करा दिया गया । आंदोलन का नेतृत्व कर रहे एटक के क्षेत्रीय प्रभारी मनु तिवारी ने कहा कि एक और ईसीएल प्रबंधन कारखाने की आवश्यकता नहीं होने का बहाना बनाकर अपने स्थाई मजदूरों को ट्रांसफर कर दिया गया है, वही चोरी छुपे ठेकेदार के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है, जिसका यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन विरोध करती है । उन्होंने विरोधी यूनियन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ईसीएल के उच्च प्रबंधन द्वारा बराकर इंजीनियरिंग के अलावे अन्य चार वर्कशॉप को बंद करने का निर्णय लिया था परंतु केवल बराकर इंजीनियरिंग का बंद होना यहां के यूनियन के प्रतिनिधियों की कमजोरी को दर्शाता है। श्री तिवारी ने कहा कि बराकर इंजीनियरिंग के मजदूरों को वापस लाने तक आंदोलन जारी रहेगा । 4 घंटे के आंदोलन के बाद बराकर इंजीनियरिंग फाउंड्री के एजेंट रवि शंकर कुमार एवं यूनियन के प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त हुआ। यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने अभिकर्ता को 15 दिनों के अंदर पुराने मजदूरों को बराकर इंजीनियर लाने का अल्टीमेटम दिया । यदि ऐसा नहीं होगा तो 15 दिनों के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल एटक के बैनर तले किया जाएगा । आंदोलन में यमुना शर्मा नाडू गोपाल चक्रवर्ती मधुरेंद्र गोस्वामी अशोक पांडे दिवाकर राय संतोष प्रसाद कल्लू सेख योगेंद्र यादव मुकुल सिंह हारू पाल मंटू लाल मरांडी आदि उपस्थित थे
add a comment