निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता की गाड़ी को हाईवा से टक्कर मारने के प्रयास मामले में सोमवार को पांडरा मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के अलावा भाजपा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। विधायक ने वार्ता में कहा की एक नाबालिक बच्चे से हाईवा चलाना ही एक जुर्म है हमने इसके लिए जांच की मांग की है जांच में जो भी दोषी होंगे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही साथ जामताड़ा रोड में चलने वाले सारे हाईवा चालक के लाइसेंस की जांच होनी चाहिए। तथा वैसे चालक को हाइवा चलाने की अनुमति मिले या दी जानी चाहिए जिसके पास हेवी वाहन चलाने का लाइसेंस तथा अनुभव प्राप्त हो। वही एम पी एल के मामले पर बताई की एमपीएल जब से खुला है यहां के लोगों को कोई विशेष कोई लाभ नहीं मिला है। ना ही स्थानीय लोगों को नियोजन मिल रहा ना ही अन्य तरह का लाभ दिया जा रहा है। कहा कि 2 दिन पूर्व मैं मुख्यमंत्री से मिलकर निरसा में चल रहे अवैध कारोबार पर नकेल कसने की अपील की थी मुझे ऐसा लगता है कि उस से झूब्ध होकर मुझे जान मारने की नियत से मेरे वाहन को धक्का मारने का प्रयास किया गया परंतु वह अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाए।
add a comment