Nirsa:-झामुमो युवा नेता गुलाम कुरैशी ने शनिवार की देर कालीमंडा समीप सड़क पर जमे कचड़े को सफाई करवाई
झामुमो युवा नेता गुलाम कुरैशी ने शनिवार की देर कालीमंडा समीप सड़क पर जमे कचड़े को सफाई करवाई। युवा नेता गुलाम कुरैशी ने बताया कि उन्हें सड़क से आनेजाने वाले लोग सहित आसपास के निवासियों द्वारा लगातार इसकी सफाई के लिए कहा जा रहा था। उसके बाद मैंने जेसीबी मशीन मंगवाकर सड़क पर जमे कचड़े की सफाई कराई। सफाई होने से राहगीर एवं आसपास के लोगों को कुछ दिनों के लिए राहत मिली है। बता दे कि कालीमंडा समीप कचड़े का अंबार लगा हुआ है। जो कि लगभग आधा जीटी रोड ढक लिया है। इस रास्ते से रोजाना जिला प्रशासन से लेकर प्रखंड प्रशासन का आनाजाना लगा रहता है। मगर इस कचड़े की समुचित व्यवस्था की पहल कोई नही कर रहा। जिला प्रशासन स्वच्छता को लेकर 16 मार्च से 31 मार्च तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। जिसे लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मगर सफाई कही भी नही किया गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।