गलफरबाड़ी में ईसीएल की सुरक्षा टीम एवं गलफरबाड़ी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बंद पड़े बर्न स्टेंडर्ड कंपनी के अंदर चल रहे अवैध खनन स्थलों का भराई कराया गया। गलफरबाड़ी के ग्रामीणों द्वारा ईसीएल एवं गलफरबाड़ी पुलिस को अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की थी। जिसके बाद संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अवैध खनन स्थलों की भराई की गई। जैसे ही अवैध खनन स्थलों की भराई की सूचना इससे जुड़े लोगों को लगी। वे सब उसे बिचाली से ढक दिया। ताकि किसी को पता नही चल पाये की उक्त स्थल पर अवैध खनन चल रहा है। बता दे कि अवैध खनन का असर कोलकाता दिल्ली रेलवे लाइन पर पड़ने की सूचना पर कार्रवाई की गई है। अवैध खनन से जुड़े लोग रेलवे लाइन के समीप से अवैध खनन करना शुरू कर दिया है। जो कि बड़े खतरे की ओर इशारा कर रही है। अगर इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
add a comment