मंगलवार को गीता आश्रम चतरा में हुआ रात्रि चौपाल का आयोजन,दीप सज्जा वोट करेगा चतरा का स्लोगन से जगमगाया गीता आश्रम


Chatra : मंगलवार को चतरा प्रखण्ड के मध्य विद्यालय गीता आश्रम में अधिक से अधिक मतदान हो इस उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा श्री रमेश घोलप शामिल हुए। तत्पश्चात वृद्ध, दिव्यांग व जिले से पहुंचे अधिकारियों, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचन से संबंधित रंगोली, दीप प्रज्वलित कर स्लोगन वोट करेगा चतरा लिखा गया। साथ ही आमजनों को मतदाता शपथ दिलाया गया एवं एक स्वर में 20 मई को वोट करेगा चतरा का लगाया गया नारा। वहीं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुती कर भी मतदाताओं व आमजनों को जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद चतरा समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।