Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Hazaribagh News

हजारीबाग साहित्य जगत में नई रोशनी — अनंत ज्ञान की दो कृतियों का भव्य विमोचन

हजारीबाग, संवाददाता। हजारीबाग के साहित्य प्रेमियों के लिए रविवार का दिन यादगार बन गया, जब युवा कवि और लेखक अनंत ज्ञान की दो नई पुस्तकें — अंग्रेज़ी कविता संग्रह “You Are Not Eligible” और लघुकथा संग्रह “आधा सूरज” — का भव्य विमोचन हुआ। यह आयोजन झारखंड जन संस्कृति मंच, हजारीबाग के तत्वावधान में मिरेकल कोचिंग सेंटर के सभागार में संपन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध पर्यावरणविद सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार प्रमोद रंजन उपस्थित थे। दीप प्रज्वलन से आरंभ हुए इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न साहित्यकारों, कवियों और पाठकों की बड़ी उपस्थिति रही।मुख्य अतिथि प्रमोद रंजन ने कहा कि “अनंत ज्ञान की लेखनी में आधुनिकता और परंपरा का सुंदर समन्वय झलकता है। उनकी रचनाएँ आत्मा को छू जाती हैं और आज के समय की जमीन से जुड़ी हैं।” वहीं अध्यक्षीय संबोधन में सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि “अनंत जैसे युवा लेखक समाज की नई सोच और संवेदना के प्रतीक हैं। उनके शब्दों में प्रकृति, समाज और मनुष्य का संवाद स्पष्ट रूप से महसूस होता है।”डॉ. प्रमिला गुप्ता ने अनंत की कविताओं को आत्मसंवाद की गहराई बताया, जबकि पूनम त्रिवेदी ‘शलाघ्या’ ने उनकी लेखनी को “मानवीय अनुभवों और संवेदनाओं का जीवंत प्रतिबिंब” कहा। अन्य वक्ताओं में सुप्रिया रश्मि, डॉ. साकेत पाठक, विजय राणा, मेजर संजय कुमार, अरविंद झा, टीपी पोद्दार, आसिफ़ इक़बाल, राजश्री और वासुदेव पंडित शामिल रहे।अपने वक्तव्य में लेखक अनंत ज्ञान ने कहा, “मेरी ये दोनों पुस्तकें मेरे जीवन और संघर्षों की झलक हैं। ‘You Are Not Eligible’ मेरे भीतर के प्रश्नों की यात्रा है, जबकि ‘आधा सूरज’ अधूरे सपनों और संघर्षों की कहानी कहती है।”कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रमिला गुप्ता ने किया और धन्यवाद ज्ञापन शंकर गुप्ता ने दिया। आयोजन की सफलता में वासुदेव पंडित, पीयूष कुमार और शंकर गुप्ता का विशेष योगदान रहा।

Leave a Response