Chatra : लावालौंग थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा (नवरात्रा) लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की *अध्यक्षता थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने किया। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, पूजा समिती के अध्यक्ष तथा प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में अधिकारियों ने पूजा समिती के प्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों से इस महा पर्व के दौरान गंगा-जमुनी तहजीब की मिशाल पेश करने की अपील की। साथ ही आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की। थाना प्रभारी तथा अंचलाधिकारी ने पूजा समितियों को सदस्यों के नाम, पता व मोबाईल नंबर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा झांकी निकालने के पूर्व प्रशासन को सूचित करने की भी बात कही। साथ अधिकारियों ने कहा इतना ही नहीं जुलूस में अश्लील व भड़काऊ गाना बजाने पर भी पूरी तरह रोक रहेगा। मौके पर उपस्थित प्रबुद्धजनों, समितियों प्रतिनिधियों ने भी जुलूस के दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने की अपील की। सोशल मीडिया और असामाजिक तत्वों के साथ-साथ अपराधियों की समाज को अशांत करने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों और अपराधियों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज करने के अलावे सभी समितियों को जुलूस लाइसेंस निर्गत करने का निर्णय लिया। साथ ही अधिकारियों ने विभिन्न पूजा स्थल तथा अपने जुलूस में वॉलिंटियर नियुक्त करने का भी निर्देश दिया। साथ ही साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकार ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि खुले में पेट्रोल/ क्रोसिन तेल ख़रीद बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। बैठक में सभी पूजा समिती के सदस्य, समाजसेवी सह कटिया मुखिया प्रतिनिधि मिथलेश कुमार चौबे, बाबू लाल यादव, खीरू प्रजापति, डेगन प्रसाद साहू, रीतलाल साहु, विवेक केशरी, रीतलाल साहु, सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि व प्रखण्ड के बुद्धिजीवी उपस्थित थे।
add a comment