हजारीबाग : अन्नदा महाविद्यालय में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की टीम आज दो दिवसीय दौरे पर पहुंची। महाविधालय आगमन पर राष्ट्रिय कैडेट कोर ने गार्ड ऑफ ऑनर से उनका स्वागत किया साथ ही महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । टीम तीन सदस्यीय है जिसमें डॉ विo बीoकाकडे अध्यक्ष, शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर,डॉ वाईoवीo रेड्डी समन्वयक, श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी आंध्रप्रदेश डॉ मनोजकुमार पटेल सदस्य आनंद कला महाविद्यालय गुजरात हैं । टीम महाविद्यालय के परिसर, विभागावार प्रगति रिपोर्ट, खेल सुविधाएं, छात्रावास, विद्यार्थियों का प्रदर्शन, प्रशासनिक कार्यालय, गोपनीय विभाग, परीक्षा विभाग की प्रगति रिपोर्ट, शैक्षणिक सुविधाएं, बुनियादी ढांचे ,विद्यार्थियों की संख्या सहित विभिन्न पहलुओं की जांच करेगी। निरीक्षण के उपरांत टीम रिपोर्ट बनाएगी तथा उसी के बाद ही महाविद्यालय की ग्रेडिंग तय होगी। नैक टीम महाविद्यालय का दौरा तीसरी बार कर रही है। इससे पहले दूसरे दौरे के दौरान महाविद्यालय को बी ग्रेड मिला था।मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी,सचिव डॉ सजल मुखर्जी, आईक्यूसी समन्यक डॉ बरनांगो बनर्जी, सभी विभाग के विभागाध्यक्ष समेत अभिभावक एवं अलुमिनाई बड़ी संख्या में उपस्थित थे। हज़ारीबाग : आशीष यादव
add a comment