Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra Newa

प्रखंड में शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मुहर्रम।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न क्लबों को किया गया सम्मानित।

प्रतापपुर/चतरा : मुस्लिम धर्म के महान पर्व शनिवार को हर्षोउल्लास एवं शांतिपूर्ण माहौल के साथ पूरे प्रखंड में सम्पन्न हो गया। इस दौरान प्रखंड के प्रतापपुर,बभने,गुरीया,गजवा,घोरीघाट,भरही,बरूरा,बरवाटोला,रामपुर,जोगियारा,कुकुरमन,नीमा,कारूडीह,हुमाजांग समेत अन्य गांवो में मुहर्रम का जुलुस शांति पूर्ण तरीके से निकाला गया ।मौके पर लोगो ने जुलुस में या-अल्ली-या हुसैन के नारे लगाये एवं लाठी-तलवार भाजंकर अपने कला का प्रदर्शन किया।वही मुख्यालय स्थित हाई स्कूल परिसर में ताजिया का मिलान किया गया।जहा पुलिस एवं प्रखंड प्रशासन के द्वारा बेहतर ताजिया बनाने एवं बेहतर कला प्रदर्शन दिखाने वाले क्लबो को प्रखंड प्रशासन द्वारा मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।वही प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किये जाने पर क्लब के युवाओं में हर्ष का माहौल देखा गया तथा प्रखंड प्रशासन को इस कार्य की सराहना करते हुए  धन्यवाद दिया।वही सभी मुस्लिम धर्म के लोग करबलाह पर फातिया कर इमाम हुसैन की शहादत को याद किया।वही इस्लाम धर्म के बुजुर्गो ने कहा की इमाम हुसैन अपनी धर्म को पालन करते हुए शहिद हो गये थे उन्ही के शहादत मुहर्रम के रूप में मनाया जाता है।पुरस्कार वितरण के मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव,सीओ जुल्फिकार अंसारी,पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लव कुमार,जिला मंत्री प्रतिनिधी भोला प्रसाद,कपिल पासवान,पब्लिक राहत कमिटी के अध्यक्ष मिस्टर आलम,सासंद प्रतिनिधी सतेन्द्र पासवान, अड्डू खान,राजद प्रखंड अध्यक्ष खेदु यादव,सम्मुख यादव,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असलम अंसारी,मुखिया प्रतिनिधी काशिफ रज़ा,रवीन्द्र कुमार राबो,राजकिशोर ,राकेश त्यागी,नागेंद्र यादव, नौशाद आलम, सिदकी मुखिया सुरेश राम,बभने मुखिया संगीता देवी,राजन कुमार,फिरोज अंसारी,खुर्शिद आलम,मंजूर आलम,समेत कई लोग मौजूद थे।

प्रखंड प्रशासन द्वारा जुलूस में सुरक्षा किया गया था पुख्ता इंतेजाम।

मुहर्रम के मौके पर निकलने वाले जुलुस को लेकर प्रखंड में पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिखी। जुलुस में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव,अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी एवं थाना प्रभारी लव कुमार सहित प्रखंड के जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड के विभिन्न जुलुसो का निरीक्षण किया।इस दौरान प्रतापपुर,घोरीघाट, हुमाजांग, गजवा समेत अन्य जगहो पर निरीक्षण किया।मौके पर बीडीओ,सीओ एवं थाना प्रभारी ने बताया की जुलुस को लेकर प्रशासन काफी मुस्तैद थी प्रशासन ने बताया की सभी जगहो को जुलुस में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती किया गया था।सभी जगहो पर जुलुस शांति तरीके से संपन्न हो गया है।

Leave a Response