Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, April 9, 2025
Ranchi News

श्रीमति सुमन गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशि0 एवं आधु0), झारखण्ड द्वारा काण्ड से संबंधित की गई समीक्षा बैठक।

Ranchi : महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड के निर्देशानुसार आज दिनांक- 21.03.2025 को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार से श्रीमति सुमन गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशि0 एवं आधु0, झारखण्ड की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आहूत की गई। इस बैठक में श्री वाई0एस0 रमेश, पुलिस उप-महानिरीक्षक पलामू क्षेत्र, पलामू, श्री धनंजय कुमार सिंह पुलिस उप-महानिरीक्षक, जंगल वारफेयर स्कूल, नेतरहाट एवं पुलिस अधीक्षक, लातेहार ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से भाग लिया। इस बैठक में श्रीमति सुमन गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशि0 एवं आधु0, झारखण्ड द्वारा 08 वर्षीय बालक की हत्या के आलोक में दर्ज नेतरहाट थाना काण्ड सं0- 05/2025, दिनांक-17.02.2025 धारा-103(1)/235 बी0एन0एस0 के अनुसंधान के प्रगति व गुणवत्ता की समीक्षा की गई। उक्त काण्ड की गुणवत्ता के मद्देनजर बी0एन0एस0एस0 के संबंधित धारा के तहत डिजिटल तकनीकि साक्ष्य संकलन व फोरेंसिक जाँच पर विशेष बल दिया गया, ताकि दोषी को ससमय सजा दिलाई जा सके, साथ ही उक्त काण्ड के मद्देनजर विगत 10 वर्षों में नेतरहाट युनिट में पदस्थापित/प्रतिनियुक्त एवं आस-पास के वैसे पुलिस पदाधिकारी/कर्मी जिनके विरूद्ध पूर्व में काण्ड दर्ज हो अथवा विभागीय कार्यवाही की गई है, उसमें अनुसंधान पूर्ण करने व विभागीय कार्यवाही पूर्ण कर फलाफल से अवगत कराने का निर्देश दिया गया। समीक्षोपरान्त एवं निर्देशोंपरांत बैठक समाप्त की गई।

Leave a Response