दीपोत्सव की तैयारी में जुटे कुम्हार,शहर में 18 लाख से भी अधिक तैयार किया जा रहा है दिया
हजारीबाग:- दीपोत्सव का महापर्व दीपावली 12 नवंबर को पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से मनाया जाएगा ।वही हजारीबाग जिले के विभिन्न हिस्सों में मां लक्ष्मी की पूजा की विशेष तैयारी में हर कोई लग चुका है। मां दुर्गे की पावन पर्व दुर्गा पूजा की समाप्ति के पश्चात ही लोग अपने-अपने घरों के साफ-सफाई रंग रोपन व चाइनीज सामग्रियों की खरीदारी में काफी गिरावट आई है। आमजन स्वदेशी सामानों पर विशेष ध्यान दे रहे हैं यही कारण है कि इस वर्ष जिला के कुम्हारों के द्वारा करीब 18 लाख से भी अधिक मिट्टी का दिया तैयार किया जा रहा है।दीपोत्सव का महापर्व दीपावली को लेकर कुम्हार साथियों के द्वारा लोगों के घरों को रोशन करने के लिए मिट्टी के दिया को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।कुम्हार लोग दिया बनाने को लेकर पूरी तैयारी कर चुके हैं। पिछले बार की तुलना इस वर्ष दिया कि अधिक बिक्री होने की उम्मीद है। कुम्हार लोगों की माने तो इस वर्ष दशहरा पर्व से ही दिया की बिक्री में इजाफा नजर आ रहा है। ऐसे में दीपावली में भी दिया की बिक्री काफी होने वाली है।
इस वर्ष व्यापार पूरी तरह पटरी पर लौटने की उम्मीद
इसी संबंध में शहर के कुम्हार टोली निवासी अशोक प्रजापति ने बताया कि पिछले 41 वर्षों से मैं कुम्हार का काम में स्वयं कर रहा हूं।उन्होंने बताया कि हमारे बेटे बेटी सभी अपने-अपने कार्यों में लग गए हैं। पिछले तीन वर्ष पूर्व कोरोना काल के कारण दिया की बिक्री अच्छी नहीं हुए थे लेकिन इस वर्ष अच्छे बिक्री होने की हम सबों में काफी उम्मीद है इसका लक्षण अभी से नजर आने लगा। इस वर्ष मीडियम साइज का दिया 100 पीस की कीमत ₹70 होगी।
संवाददाता :-आशीष यादव