Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

हंटरगंज के डाक बंगला में मोमीन कॉन्फ्रेंस की बैठक संपन्न। संसद में दानिश अली के साथ अमर्यादित व्यवहार पर रोष प्रकट किया गया।

हंटरगंज प्रखंड के डाक बंगला में मोमिन कॉन्फ्रेंस की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कांफ्रेंस के प्रखण्ड अध्यक्ष हाजी सेराजुद्दीन अंसारी ने किया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव अब्दुल्लाह अंसारी,जिला अध्यक्ष हाजी जैनुल आबेदीन,युवा जिला अध्यक्ष नेसार अहमद अंसारी,पुर्व जिला अध्यक्ष रशिद अंसारी उपस्थित थे।बैठक का शुभ आरंभ कुरान पाक की तिलावत से की गई।बैठक के माध्यम से यूपी के सांसद कुंवर दानिश अली के साथ संसद में दिल्ली के सांसद रमेश बिदुडी के द्वारा अमर्यादित शब्दो का प्रयोग किया गया जो निंदनीय है जिसका पुर जोर विरोध करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।यह भी कहा गया है कि देश के संसद में पहली बार इस तरह की घटना घटी है जो काफी चिंता का विषय है।लोकतंत्र में सभी को अपनी बात सड़क से संसद तक रखने का अधिकार है।यह भी कहा गया है कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी संसद से से बर्खास्त करते हुए पार्टी से निष्कासित करें। बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया की कांफ्रेंस को सशक्त और मजबूत बनाने को लेकर पंचायत स्तर तक जाने पर बल दिया गया। कांफ्रेंस में युवाओं को अधिक अधिक जोड़ने पर जोर दिया गया। समाज को शिक्षित बनाने और राजनीतिक में जागरूक करने पर भी चर्चा की गई।
कॉन्फ्रेंस के अगली बैठक 1 अक्टूबर को हंटरगंज में आयोजित की जाएगी।
जिसमें यूथ लेवल पर प्रखंड में युवाओं को जोड़ने का काम किया जाएगा। बैठक को सफल बनाने में मो जकी ,मो साबिर मो फैय्याज ,मो साजिद , मो सरफराज,मो मुख्तार,मो उमर के अतिरिक्त दर्जनों लोगों ने महती भूमिका निभाई।

Leave a Response