Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

स्वास्थ्य विभाग के मिशन डायरेक्टर की चतरा सदर अस्पताल में जांच

झारखंड के चतरा जिले की स्वास्थ्य विभाग के मिशन डायरेक्टर शशि प्रकाश झा ने सदर अस्पताल में बड़ी कार्रवाई की है। दवा खरीद में अनियमितताओं की शिकायत पर वह गुरुवार देर शाम अस्पताल पहुंचे और व्यवस्थाओं का गहराई से निरीक्षण किया। चतरा सदर अस्पताल में दवाओं की खरीद को लेकर अनियमितताओं की गंभीर शिकायतों के बाद, स्वास्थ्य विभाग के मिशन डायरेक्टर शशि प्रकाश झा ने स्टोर का निरीक्षण किया। अस्पताल प्रबंधक प्रियरंजन नीरज से बीते तीन माह में दवाओं के सप्लाई ऑर्डर, आपूर्ति और खर्च से जुड़े दस्तावेज मांगे गए।निरीक्षण के दौरान मिशन डायरेक्टर ने दवा स्टोर में रखे गए रैक की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए और एक्सपायर हो रही दवाओं के उचित निस्तारण पर खास जोर दिया।इसके अलावा सहिया हेल्प डेस्क, डेंटल विभाग, आयुष्मान सेंटर, ममता वाहन कॉल सेंटर, ओपीडी, आईसीयू, जनरल और इमरजेंसी वार्ड समेत कई अन्य विभागों का भी दौरा किया गया और व्यवस्थाएं और बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए।मौके पर सिविल सर्जन डॉ. जगदीश प्रसाद, डीएस डॉ. पंकज कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस कार्रवाई के बाद उम्मीद है कि अस्पताल की व्यवस्थाएं बेहतर होंगी और दवा आपूर्ति में पारदर्शिता आएगी।

Leave a Response