मंत्री सत्यानंद भोगता ने 4,64,45,600 की लागत से सुंदरीकरण तथा निर्मित चतरा एंव सिमरिया स्टेडियम का विधिवत किया उद्घाटन।
चतरा जिला मुख्यालय स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम चतरा और सिमरिया प्रखंड स्थित स्टेडियम का विधिवत उद्घाटन राज्य के कैबिनेट मंत्री सह चतरा के राजद विधायक सत्यानंद भोगता के द्वारा किया गया। विशेष केंद्रीय सहायता मद(एस सी ए) के तहत 4,64,45,600 राशि से कार्य पूर्ण किया गया है। उपायुक्त अबू इमरान अपने पदस्थापना के बाद से खेल प्रेमियों की मांग पर उक्त स्टेडियम का निर्माण के लिए अनथक प्रयास किया । परिणामस्वरूप स्टेडियम बनकर तैयार हो गया।इस प्रयास में मंत्री सत्यानंद भोगता, सांसद सुनील कुमार सिंह और विधायक सिमरिया किशुन कुमार दास का भरपूर सहयोग रहा। पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के निर्माण में 2 करोड़ 67 लाख 79 हज़ार तथा घास एंव लेबलिंग कार्य में 24 लाख 90 हज़ार छः सौ रुपये।जबकि सिमरिया स्टेडियम में एक करोड़ 71 लाख 76 हज़ार रुपये खर्च हुए!जवाहरलाल स्टेडियम में मैदान का समतलीकरण एवं जॉगिंग ट्रैक का निर्माण के साथ ही स्टेडियम का सुन्दरीकरण एवं विस्तारीकरण कार्य, खेल कौशल केन्द्र में 04 जिम कक्ष, 04 Player Prepare Room, 04 टीम प्रबन्धक कक्ष, 02 पुरुष एवं 02 महिला शौचालय, 04 प्लेयर कक्ष, पेवेलियन के उपर 01 अलग से सिटिंग स्टैण्ड 500 क्षमता वाले तथा 01 Open Jym सहित मैदान में हरी हरी घास का रोपण कार्य किया गया है। स्टेडियम मनमोहक और अति सुन्दर दृश्य प्रतीत हो रहा है। जिला में आमजनों के लिए आकर्षण का केन्द्र है। स्टेडियम निर्माण कार्य का मॉनेटरिंग खेल पदाधिरी तुषार राय भी करते रहे।
उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता, एसडीएम मोहम्मद मुमताज़ अंसारी, एमपी प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, जिला आपूर्ति पदाधकारी सलमान जफ़र खिजरी, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा, खेल पदाधकारी तुषार राय, विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुरेश राम वगैरह उपस्थित थे।