Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 15, 2025
Chatra NewaNews

पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का स्वीकृति पत्र समेत करोड़ों रुपए के परिसंपत्तियों का मंत्री सत्यानन्द भोगता ने किया वितरण

चतरा : राज्य के लोकप्रिय मंत्री सत्यानन्द भोगता आज एक दिवसीय दौरे पर पत्थलगड़ा पहुँचे। इस दौरान मंत्री श्री भोगता जी पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय में आयोजित “परिसंपत्ति एवं साइकिल वितरण कार्यक्रम” का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। मंत्री श्री भोगता के कार्यक्रम में आगमन पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इसके उपरांत मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार बेहद संवेदनशील है। गरीबों के लिए सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है। झारखंड मंईयां सम्मान योजना के माध्यम से माताओं बहनों को सम्मान दे रही है। हमारी सरकार हरेक क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। युवाओं को सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में बड़े पैमाने पर रोजगार से जोड़ा गया है। ततपश्चात योग्य लाभुकों के बीच अबुवा आवास, सर्वजन पेंशन योजना, श्रम विभाग निबंधन कार्ड, जॉब कार्ड, छात्रवृत्ति योजना, साइकिल वितरण योजना समेत अन्य कई जनकल्याणकारी योजनाओं का स्वीकृति पत्र, करोड़ों रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, जिलापरिषद सदस्य रामसेवक दांगी, प्रमुख मनीषा कुमारी, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव, मुखिया राधिका तनु, मुखिया संगीता देवी समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Response