मंत्री, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने मुहर्रम के आलोक में की गई तैयारियां का लिया जाएज़ा,सौहार्दपूर्ण और भाईचारगी के साथ मुहर्रम मनाने की अपील




चतरा : मंत्री श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कैशल विकास विभाग झारखंड सरकार श्री सत्यानन्द भोक्ता एवं उपायुक्त श्री अबु इमरान व पुलिस अधीक्षक श्री राकेश रंजन ने मुहर्रम के आलोक में चतरा शहर में किये गए तैयारी एवं विधि व्यवस्था का जायज़ा लिया। निरीक्षण के क्रम में माननीय मंत्री ने जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर की गई सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था समेत अन्य आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने सौहार्दपूर्ण और भाईचारगी के साथ मुहर्रम मनाने का अपील किया। उक्त मौके पर उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।
add a comment