चतरा : समाहणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री रमेश घोलप की अध्यक्षता में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के रोक थाम हेतु जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक की गई। 22 जुलाई 2024 को हुई बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा क्रमवार की गई। उन्होने सर्वप्रथम वाहन जांच मामले को लेकर परिवहन विभाग के कार्य पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी और मोटरयान निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा खनन क्षेत्र में चलने वाले भारी वाहनों का निरंतर जांच अभियान चलाएं। अगर किसी वाहन चलकों द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है तो वैसे लापरवाह वाहन, वाहन चालको पर अविलम्ब कार्रवाई करें। आगे कहा खास करके वाहनो का अलट्रेशन, फिटनेश, रिफलेक्टीव टेप, प्रदुषण पेपर समेत अन्य का जांच करें। जिला खनन पदाधिकारी मनोज कुमार टोप्पो ने बताया कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध वित्तीय वर्ष 2024-25 में अभी तक 38 वाहनों पर प्राथमिकी, 81 वाहन जप्त अवैध परिवहन में 72 वाहन जप्त किया गया है। कुल 11,13,532 रू0 की जुर्माना राशि वसुली गई है। उपायुक्त ने बैठक में परियोजनाओं के महा प्रबंधको की उपस्थिति न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा सभी क्षेत्र के महा प्रबंधक सीसीएल को खनन टास्क फोर्स की बैठक में भाग लेना अनिवार्य है अन्यथा सीसीएल प्रबंधन को पत्र लिखते हुए इसकी सूचना मुख्य सचिव, झारखण्ड सरकार/सचिव खान एवं भूतत्व विभाग झारखण्ड रांची को दी जाएगी। आम्रपाली परियोजना अंतर्गत सी0टी0ओ0 में निहित शर्तों का अनुपालन की समीक्षा में पाए गए अनियमितता के आलोक में महाप्रबंधक को कडी फटकार लगाते हुए 03 सप्ताह के अंदर बरती जा रही अनियमितताओं का निराकण करने हेतु निर्देशित किया गया। अनुपालन नहीं रहने की स्थिति में सी0टी0ओ0 को निरस्त करने हेतु अनुशंसा की जाएगी। सभी क्षेत्र महाप्रबंधक/परियोजना पदाधिकारियों को कोयला परिवहन में लगे वाहनों पर एक सप्ताह के अंदर रूट वाईज कलर स्टीकर लगाने हेतु निर्देशित किया गया एवं स्टीकर लगे वाहनों की सूचि जिला खनन कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय चतरा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा सीसीएल के सभी परियोजनाओं में कोयला परिवहन की जांच के लिए खान निरीक्षक एवं मोटरयान निरीक्षक चतरा दोनो संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाते हुए कार्रवाई करें। अनियमितता पाए जाने पर संबंधित वाहन को ब्लैक लिस्ट करने का कार्रवाई करें। जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स के सदस्यों के लिए एक सेक्शन पुलिस बल, एक नोडल पदाधिकारी के साथ जिला नियंत्रण कक्ष में तैनात रखने हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चतरा को निर्देशित किया गया। सभी सदस्यों को विशेष कर सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को सक्रिय मोड में रहकर अपने क्षेत्र अंतर्गत नियमित रूप से छापेमारी करते हुए अवैध बालू, पत्थर, कोयला खनिज के मामले में अवैधकर्ता के विरूद्ध कठेर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा वर्तमान में माननीय एन0जी0टी न्यायादेश के कारण नर्दी घाटो से बालू का खनन प्रतिबंधित हैं। टास्ट फोर्स के सभी सदस्य से अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण पर विशेष निगरानी रखते हुए कार्रवाई अपेक्षित है। उक्त बैठक में वन प्रमण्डल पदाधकारी उत्तरी राहुल मीणा, अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार, जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार, जिल खनन पदाधिकारी मनोज कुमार टोप्पों, सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
add a comment