

लावालौंग/चतरा : प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार कक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने को लेकर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। तथा सभी मतदान केंद्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं मतदाता दिवस मनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। वहीं सर्व समिति से शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने पर जोर दिया गया। साथ हीं शपथ दिलाते हुए कहा गया है कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म,वर्ग,जाती,समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।मौके पर सभी आंगनबाड़ी, सहिया और कार्यालय के कर्मी शामिल थे।
लावालौंग,संवाददाता,मो० साजिद