प्रतापपुर /चतरा : प्रखंड कार्यालय स्थित रिसोर्स सेन्टर के प्रांगन में शनिवार को प्रतापपुर आजिविका महिला संकुल स्तरीय संगठन की बैठक किया गया ।बैठक की अध्यक्षता बीपीएम नीरज सिंह तथा संचालन सीसी छोटु रबिदास के द्वारा किया गया ।बैठक में प्रतापपुर संकुल स्तरीय संगठन के विभिन्न सखी मंडल की महिलाएं शामिल हुये।बैठक मे पीएमजीवाई कंभरजेन्स ऐप के माधयम बभने,प्रतापपुर,एवं सिदकी पंचायत के सखी महिला को इन्ट्री करने,लोकोस ऐप,प्रशिक्षण के लिए युवक एवं युवतियों को चिन्हित करने,बीच वितरण करने,सखी मंडल की महिलाओ को बीमा रजिस्टर बनवाने की चर्चा किया गया ।साथ ही उपस्थित आजिविका महिला ग्राम संगठन की महिलाओ को कई आवश्यक निर्देश दिया गया।मौके पर करण कुमार सहित प्रतापपुर संकुल स्तरीय संगठन की दर्जनो महिलाएं मौजूद थे।
add a comment