Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

डीएमएफटी योजना अन्तर्गत 2एचपी/1 एचपी ट्राली माउंटेड सोलर पंपसेट का वितरण हेतु लाभुक चयन समिति की बैठक

Chatra : विकास भवन के उप विकास आयुक्त कार्यकालय कक्ष में। उप विकास आयुक्त, चतरा अमरेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में डीएमएफटी योजना अन्तर्गत 2एचपी/1 एचपी ट्राली माउंटेड सोलर पंपसेट का वितरण हेतु लाभुक चयन समिति की बैठक आहूत की गई। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के नई मार्गदर्शिका के अनुरूप प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित क्षेत्रों के योग्य लाभुकों का चयन किया जाना है। लाभुकों का चयन में एससी/एसटी एवं महिला किसान को प्राथमिकता देने का प्रावधान है। उक्त बैठक में ग्राम सभा के माध्यम से चयनित कृषकों के आवेदन की स्क्रूटनी / छंटनी प्रक्रिया को अपनाते हुए कुल 300 लाभुकों का चयन किया गया। लाभुक चयन में ग्राम सभा से पारित कृषको का जमीन का रशीद, आधार कार्ड, राशन कार्ड, सिंचाई सुविधा का स्रोत, पीएम कुसुम के द्वारा पूर्व में लिये गये लाभान्वित कृषको को ध्यान में रखते हुए लाभुको का चयन किया गया। चयन कमिटी में अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी चतरा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी टण्डवा एवं सिमरिया उपस्थित थे।

Leave a Response