Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

निर्वाचन के कार्य को लेकर सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी के साथ हुई बैठक

चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक की गई। जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा के क्रम में बैठक में सर्वप्रथम जिले में खनिजों के अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण को लेकर पूर्व कि बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन प्रगति प्रतिवेदन की बारी बारी से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा किसी भी परिस्थिति में जिले में अवैध खनन परिवहन व भंडारण ना हो इसके लिए जिला खनन टास्क फोर्स, अनुमंडल स्तरीय खनन टास्क फोर्स, अंचल स्तरीय टास्क फोर्स सक्रिय मोड में रहकर जिले में 24×7 औचक जांच अभियान चलाएं। अगर कोई भी अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण करते  पकड़ा जाता है तो वाहन, वाहन चालक एवं संलिप्त लोगों पर अविलंब नियमानुसार कार्रवाई करें। आगे उन्होंने उपस्थित सभी परियोजनाओं के प्रतिनिधि को कहा परियोजना से चलने वाली कोयला लोड वाहन में वाहन चालक के पास ट्रांसपोर्टिंग चलान रहे यह सुनिश्चित करें। बैठक में जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास चतरा द्वारा जानकारी दी गई कि पूर्व में सी०सी०एल० चतरा को निदेशित किया गया था कि सभी कॉटाघरो का नियमित सत्यापन कराएंगे जिसका नियमित अनुपालन कराया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा परियोजनाओं में चलने वाले वाहन में (भी टी डी) vechicle Traking device सिस्टम लगाते हुए वाहन की पूर्ण सूची खनन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। आगे जानकारी दिया कि परियोजना से चलने वाले वाले वाहन रूट डायवर्शन की गाड़ी पर नियमसंगत कार्रवाई की जा रही है लेकिन परियोजना द्वारा प्रतिवेदन अप्राप्त है।

*निर्वाचन से संबंधित समीक्षा*

निर्वाचन से संबंधित गठित कोषांग के नोडल पदाधिकारी/ सहायतार्थ पदाधिकारी/ निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/ सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/ सभी थाना प्रभारी के साथ निर्वाचन से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की गई एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए निर्वाचन का कार्य करें और आगे कहा मतदाता को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत अभियान मोड में कार्य करें। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राकेश रंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीना, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल,   डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास, खान निरीक्षक राजेश हशदा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Response