जेएसएलपीएस – जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति के गठन एवं मार्गदर्शन हेतु बैठक संपन्न,जोरी ब्रूड लाह फार्म की खेती के उत्पादन को बढ़ावा दें,प्राप्त लक्ष्य के अनुसार अधिक से अधिक किसानो को जोड़ा जाएं


Chatra : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में जेएसएलपीएस – जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति के गठन एवं मार्गदर्शन हेतु बैठक की गई। बैठक में जोरी ब्रूड लाह फार्म को पुन: प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा ब्रूड फार्म की खेती के उत्पादन को बढ़ावा दें और अधिक से अधिक किसान को लाह की खेती के लिए जोड़ा जाए। आगे उन्होंने कहा प्रत्येक तीन माह पर एक बार लाह की खेती के प्रगति की समीक्षा की जाएगी। महिला कृषकों को क्षमता निर्माण एवं कौशल विकास हेतु प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कहा वित्तीय वर्ष 23-24 में राज्य कार्यालय द्वारा प्राप्त लक्ष्य के अनुसार अधिक से अधिक किसानो को जोड़ा जाएं ताकि लाह का उत्पादन लक्ष्य अनुसार शत प्रतिशत पूर्ण हो सके। जेएसएलपीएस को जोरी लाह फार्म में वन विभाग से आपसी समन्वय स्थापित कर काम करने का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीना, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, जेएसएलपीएस डीपीएम अनिल डुगडुग, सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।