चतरा समाहरणालय सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, चतरा श्री रमेश घोलप की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर मीडिया सर्टीफिकेशन मोनिटरिंग कमिटी के साथ बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सर्वसम्मति से प्रिंट मीडिया से नौशाद आलम को कमिटी का सदस्य बनाया गया। उपस्थित लोगों को कार्यप्रणाली से अवगत कराया। कमिटि के लोगों को लोकसभा निर्वाचन 2024 में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा गया। सोशल मीडिया, न्यूज़ पेपर एवं टिवी चैनल एवं अन्य प्रचार के माध्यमों पर पैनी नजर बनाए रखने को कहा गया। जिससे आदर्श अचार संहिता का समुचित पालन हो सके। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास पांडे, उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट के पत्रकार बंधु समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।
add a comment