Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

मयूरहण्ट पुलिस ने नकली शराब के साथ चार तस्करों को किया गिरफ्तार

चतरा पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल चतरा आगमन के बाद से ही एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं लगातार नसे के कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मयूरहण्ट पुलिस ने नकली शराब कारोबारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध नकली शराब के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस उपाधीक्षक अमिता लकड़ा ने मयूरहण्ट थाना मे प्रेस वार्ता कर बताया पुलिस अधीक्षक को लगातार सूचना मिल रही थी के चतरा जिला के हजारीबाग सीमावर्ती क्षेत्र मयूरहण्ट थाना अंतर्गत अवैध नकली शराब निर्माण किया जा रहा है और उसे बिहार-झारखंड सीमा पर हंटरगंज में शराब भेजा जाता है इसी के आलोक में छापेमारी टीम का गठन किया गया छापेमारी टीम द्वारा पदमा इटखोरी रोड में नाकेबंदी कर दो वाहनों से नकली शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से आशीष दांगी और बलवंत दांगी को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर, इस रैकेट में शामिल रॉकी यादव और रामाशीष यादव को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के विभिन्न ठिकानों से भारी मात्रा में नकली शराब, खाली बोतलें, स्टिकर और परिवहन में इस्तेमाल होने वाले वाहन जब्त किए हैं। यह माना जा रहा है कि इस शराब का इस्तेमाल बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव में किया जाना था। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। इस संबंध में मयूरहंड थाना कांड संख्या 43/25 धरा 271,274,61(2)318(4)338,
336(3) बीएनएस की धारा 47 (A) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दी। इस छापेमारी अभियान में मुख्य रूप से डीएसपी के अलावा इंस्पेक्टर उमेश राम, थाना प्रभारी आशीष प्रसाद, शिवदोय तिर्की,पुनीत कुमार,विपिन बिहारी, तीनतुस केरकेटा, कृष्ण कुमार, घासी राम बेदिया शामिल थे।

Leave a Response