


चतरा : मयूरहंड थाना क्षेत्र दक्षिणवार पोरोरिया मे विद्युत अधिनियम के तहत राजू यादव पिता स्वर्गीय खुशन यादव पर मयूरहंड थाना कांड संख्या74/2022 दिनांक 23/11/2022 को धारा 135/137 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके बाद से अभियुक्त लगातार फरार चल रहे थे जिसके विरुद्ध न्यायालय ने इश्तिहार अधिपत्र निर्गत किया जिसे तमिला को लेकर मयूरहंड थाना प्रभारी रामवृक्ष राम आदेश पर एसआई अनुरोध सिंह ने ग्रामीणों की उपस्थिति में ढोल व डुगडुगी बजाकर अभियुक्त के घर में विधिवत इश्तेहार चिपकाया इसमें मयूरहंड थाना के आरक्षित सुमन कुमार झा, दिनेश रजक, विपिन राव, सहायक आरक्षी बबलू कुमार एवं चौकीदार सुरेश पासवान उपस्थित थे
add a comment