

चतरा:आश्रम आवासीय बालिका विद्यालय जबड़ा, सिमरिया परिसर में जैक बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस प्रतिभा सम्मान समारोह का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया तत्पश्चात विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती जामवंति मिश्रा द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं अंगवस्त्र दे कर किया। वहीं प्रतिभा समारोह में विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा किसी समाज में सदैव चलने वाली वह सोद्देश्य सामाजिक प्रक्रिया है जिसके द्वारा मनुष्य की जन्मजात शक्तियों का विकास, उसके ज्ञान, एवं कला – कौशल में वृद्धि तथा व्यवहार में परिवर्तन किया जाता है और इस प्रकार उसे सभ्य, सुसंस्कृत एवं योग्य नागरिक बनाया जाता है। इसके द्वारा व्यक्ति एवं समाज दोनों निरन्तर विकास करते है।इस मौके पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चतरा के प्रधानाध्यापक पवन कुमार दास, जबड़ा पंचायत मुखिया श्रीमती बिणा देवी, पूर्व मुखिया श्री कृष्णा साव, शिक्षक ब्रह्मदेव शास्त्री, पंकज कुमार, विश्वजीत सिंह, नवनीत सिंह, पवन कुमार मिश्र, रिया कुमारी,नीलम कुमारी समाजसेवी उद्धव प्रसाद सिंह समेत अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।