चतरा के शहीद पार्क में शहीद विनय भारती को दी गई श्रद्धांजलि,उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत कई पदाधिकारियों ने किया पुष्प अर्पित


चतरा। जिला मुख्यालय स्थित शहीद पार्क में 8 अक्टूबर 2005 को नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुए डीएसपी विनय भारती समेत अन्य पुलिस कर्मियों को आज उपायुक्त श्रीमती कृतिश्री जी और एसपी सुमित अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारियों से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। पत्रकारों से बात करते हुए उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चतरा आज पूरी तरह से नक्सल मुक्त जिला बन गया है। इसमें हमारे जिला के पुलिस कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है। इन्हीं में से एक थे डीएसपी विनय भारती जो आज ही दिन 8 अक्टूबर 2005 को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। आज हम इनकी शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। आपको बताते चलें कि शहीद डीएसपी विनय भारती की शहादत 8 अक्टूबर 2005 को चतरा के कुंदा थाना क्षेत्र की झगराही पहाड़ी पर माओवादियों के एक जाल में फंसने से हुई थी।जहाँ एक बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट और अंधाधुंध फायरिंग में उनके साथ सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट जेडी अमर सहित एक दर्जन पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। माओवादियों ने लेवी के पैसे छुपाने के लिए एक लोहे के बक्से में बारूदी सुरंग लगा रखी थी, जिसे खोलते ही विस्फोट हुआ और हमला शुरू हो गया। उनकी याद में चतरा में शहीद विनय भारती पार्क बनाया गया है, जहाँ हर साल 8 अक्टूबर को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।