

Chatra : लावालौंग प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत शिलदाग पंचायत के सौरु/ नावाडीह में एक गरीब किसान का दुधारू गाय लगभग 40000 चालीस हजार रुपए की आसमानी बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित किसान प्रदीप यादव ने नम आंखों से बताया कि प्रतिदिन की तरह घर के पास चराने को लेकर गाय को घर से लेकर निकला था, आचनक मौसम ख़राब हो जाने से मै घर चला गया तभी जोर से बिजली कड़की और मेरे गाय को अपनी चपेट में ले लिया। प्रदीप यादव पिता : तारो यादव नम आंखों से बताया कि मेरा सिर्फ़ गाय ही आजीविका का सहारा था, इसी गाय के दूध बेच कर अपने परिवार का पालन पोषण किया करता था। प्रशासन से मुवावजे की गुहार लगाई है, ताकि अपने परिवार को पालन पोषण सुचारू रूप से कर सके।
लावालौंग, संवाददाता,मो० साजिद
add a comment