पेसरा में मना मनसा पुजा, हज़ारों महिला का कलश जत्था अपने मन्नते को पुरा करने की मन्नते माँगी
हजारीबाग/बरकट्ठा :-बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के बरकट्ठा प्रखंड के गंगपाचो के अंतर्गत पेसरा गावँ में मनसा पुजा धुमधाम से मनाया गया।जिसमें बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता भाग लिए।इस कार्यक्रम में हज़ारों महिला का जत्था पुरुष के साथ कलश लेकर मन्नते मांगने के लिए गाजे बाजे के साथ नदी की ओर प्रस्थान किये।क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने कहा कि मुझे सौभाग्य है कि इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ।यह 6कार्यक्रम हमारे संस्कृति व सभ्यता का प्रतीक है।वही बीस सुत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने कहा कि इस तरह कार्यक्रम से मन की शांति व क्षेत्र की उन्नति होती।जबकि गंगपाचो पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक प्रसाद ने कहा कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी मनसा पुजा धुमधाम से मनाया गया।यह पुजा इस पंचायत ही नही बल्कि पूरे प्रखंड के समाज के लोग,समाजसेवी,जनप्रतिनिधि भी शामिल होते है।इस अवसर पर सहयोगी रंजीत यादव,सिट्टू सिंह,संजय पासवान,प्रदीप प्रसाद,बलि सिंह जबकि क्षेत्र के टहल महतो,छोटन महतो, चुरामन महतो,जिबलाल महतो,हिरामन महतो,भुनेस्वर महतो,रामप्रकाश प्रसाद, भुनेस्वर महतो,राम प्रकाश प्रसाद,यमुना प्रसाद,राजेश कुमार,दिनेश यादव,कुलदीप यादव,रामचंद्र प्रसाद,त्रिभुवन प्रसाद,राहुल यादव इत्यादि हज़ारों लोग मौजुद थे।
हज़ारीबाग : आशीष यादव