Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
अपराध

2 किलो गीला अवैध अफीम के साथ मध्य प्रदेश के तस्कर गिरफ्तार भेजे गए जेल

चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी के चतरा जिला के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पथेल में बाहर से एक व्यक्ति अफीम खरीदने के लिए आया हुआ है सूचना को सत्यापित कर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय केदार राम के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया छापेमारी टीम में राजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार व थाना के शस्त्र बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पथेल के कोलघाट के समीप एक मोटरसाईकिल होन्डा SP 125 रजि० न०. JH13H- 0429 रोका गया जिस पर सवार एक व्यक्ति शंकर सुमन पिता प्रदीप सुमन सा0-सोयद, थाना-सोयद, जिला शाजापुर (मध्य प्रदेश) के पास से दो अलग-अलग सफेद रंग के प्लास्टिक में 2 किलो गीला अफीम के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया उक्त संबंध में राजपुर थाना काण्ड संख्या-51/23 दिनांक 06.07.2023 धारा-18/27(A) 29/30 N.D.P.S Act दर्ज किया गया है। तथा काण्ड में सलिम अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध छापामारी की जा रही है। छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय केदार राम, राजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक शिव प्रसाद साह, सुरेंद्र कुमार व राजपुर थाना के शस्त्र बल शामिल थे

Leave a Response