मसूरियातरी गांव मे प्रेमी युगल को बांध कर पीटा, विवाहिता प्रेमिका के ससुराल वालों की पिटाई से प्रेमिका की गई जान
चतरा :- झारखंड के चतरा जिले के बरैनी पंचायत स्थित मसूरियातरी गांव में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी और विवाहित प्रेमिका के ससुराल वाले पकड़कर बेरहमी से पिटाई करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस घटना में जहां प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई वहीं प्रेमी को पीटकर भीड़ में अधमरा कर दिया गया । इतना ही नहीं प्रेमिका सुगिया देवी की मौत के बाद गांव में पंचायत बुलाकर महज तीन लाख में ही उसके जान का सौदा तक ग्रामीणों द्वारा कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी मिले इससे पहले ही शव तक को ग्रामीणों ने जला दिया। इससे संबंधित मारपीट का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। घटना चतरा जिले के बरैनी पंचायत अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित मसूरियातरी गांव में घटी है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी राकेश रंजन ने सदर थाना पुलिस को जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए प्रेमी – प्रेमिका के साथ मारपीट करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । पूछताछ जारी है । अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है ।