Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Hazaribagh News

लोहसिंघना को मिली नई कमान: निशांत केरकेट्टा बने थाना प्रभारी, समाजसेवियों ने जताई उम्मीदों की बौछार

हजारीबाग | लोहसिंघना थाना को नया नेतृत्व मिलते ही समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों में नई उम्मीदें जाग उठी हैं। नए थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण करने पर निशांत केरकेट्टा का समाजसेवी एवं शांति समिति के सदस्य फहिम उद्दिन अहमद उर्फ संजर मलिक ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने फूलों का बुके भेंट कर नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर फहिम उद्दिन ने पूर्व प्रभारी पुन्नु यादव की कार्यशैली की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि नए प्रभारी भी उसी निष्ठा से कार्य करते हुए क्षेत्र को अपराध और नशे के जाल से मुक्त कराने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। फहिम उद्दिन ने विशेष रूप से क्षेत्र में फैलते ब्राउन शुगर, चरस, गांजा, अफीम और मेडिकेटेड ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थों के अवैध धंधे पर चिंता जताई। उन्होंने यह भी कहा कि एक नंबर लॉटरी के कारण कई गरीब परिवार तबाही की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में आवश्यक है कि पुलिस इन काले धंधों पर सख्ती से लगाम लगाए। स्थानीय लोगों का मानना है कि निशांत केरकेट्टा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी। समाजसेवियों ने उनसे अपेक्षा जताई कि वे छिनतई, चोरी और नशा कारोबार के खिलाफ तीव्र और निर्णायक कार्रवाई करें।
इस स्वागत समारोह में समाजसेवी शब्बीर अली और एजाज़ खान भी शामिल रहे और उन्होंने भी नए प्रभारी को शुभकामनाएं दीं।

Leave a Response